आईपीएल-11 : टेक्नो मोबाइल की किंग्स इलेवन पंजाब के साथ साझेदारी
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| ट्रैनसियोन इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड ‘टेक्नो मोबाइल’ ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी किंग्स-इलेवन पंजाब टीम के आधिकारिक स्मार्टफोन पार्टनर के रूप में अपनी साझेदारी की घोषणा की। पंजाब की टीम आईपीएल के 11वें संस्करण में आठ अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पीसीए मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य ‘टेक्नो’ ब्रांड के प्रति जागरूकता को बढ़ाना तथा भारतीय युवाओं के बीच ब्रांड की सशक्त स्मृति का निर्माण करना है। भारत में ‘टेक्नो’ के कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन ‘कैमोन आई’ और ‘कैमोन आई एयर’ के लॉन्च के तुरंत बाद इस साझेदारी की घोषणा की गई है।
ट्रैनसियोन इंडिया के विपणन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव टिक्कू ने कहा, इस नवीन साझेदारी से हम बेहद उत्साहित हैं। क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है और इसके दायरे में आईपीएल हमेशा उपभोक्ताओं से जुड़ने का सबसे प्रभावशाली माध्यम साबित हुआ है। किंग्स-11 को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जो टेक्नो कैमोन स्मार्टफोन का भी मंत्र है। इस तरह, यह हमारे लिए एक आदर्श मंच है, जो हमारे ब्रांड की प्रसिद्धि एवं दृश्यता को मजबूत करता है। टेक्नो के किंग्स-11 पंजाब टीम के आधिकारिक स्मार्टफोन भागीदार बनने पर हमें बेहद प्रसन्नता हुई है।