IANS

गाजा : हिंसक प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या 22 हुई

गाजा सिटी, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| इजरायल और गाजा की सीमा पर फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में घायल हुए एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हो जाने से एक सप्ताह में हिंसा में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। प्रशासन अभी और लोगों के मरने की आशंका जता रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, विरोध प्रदर्शन में अबतक 20 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। सीमा के निकट मारे गए दो लोगों के शवों को इजरायल द्वारा उनके मृतकों में जोड़ने के कारण गाजा ने उन शवों को अपने मृतकों में नहीं जोड़ा था।

इजरायली सेना के अनुसार, शुक्रवार को उसने गाड़ियों के टायरों में आग लगा रहे और पत्थरबाजी कर रहे तीन प्रदर्शनकारियों के पैरों में गोली मारी थी। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शरणार्थियों को उनके पैतृक स्थान पर रहने की अनुमति दी जाए, जो अब इजरायल के कब्जे में है।

वहीं इजरायल ने दावा किया कि गाजा पर कब्जा कर चुका आतंकवादी संगठन हमास प्रदर्शनकारियों की आड़ में अवैध तरीके से इजरायल की सीमा में घुसना चाहता है।

इजरायल के रक्षामंत्री एविग्दोर लीबरमैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गाजा सीमा के निकट आने का प्रयास करेगा, वह अपने जीवन को खतरे में डाल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close