IANS

सेंसेक्स में मामूली बढ़त, 30 अंक ऊपर

मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मामूली तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.17 अंकों की तेजी के साथ 33,626.97 पर और निफ्टी 6.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,331.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.79 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33,608.59 पर खुला और 30.17 अंकों या 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 33,626.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33697.51 के ऊपरी और 33,501.37 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 106.63 अंकों की तेजी के साथ 16,596.57 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 107.80 अंकों की तेजी के साथ 17, 882.99 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,322.75 पर खुला और 6.45 अंकों या 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,331.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,350.45 के ऊपरी और 10,290.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (0.94 फीसदी), तेल एवं गैस (0.83 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.62 फीसदी) वित्त (0.59 फीसदी) और रियलिटी (0.58 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -दूर संचार (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.52 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.51 फीसदी) और धातु (0.16 फीसदी) प्रमुख रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close