आयात शुल्क मामले में अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चीन की चेतावनी
बीजिंग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| चीन ने शुक्रवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि वह आयात शुल्क के मामले में अगले कदमों पर जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन ने साफ कहा है कि चाहे दो बड़े व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापारिंग जंग की स्थिति क्यों न उत्पन्न हो, वह अमेरिका द्वारा आगे आयात शुल्क लगाने पर वह भी प्रतिक्रियात्मक कदम उठाएगा।
चीन के वाणिज्य मंत्री ने एक बयान में कहा, चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से विरोध के बावजूद अगर अमेरिका अपने संरक्षणवादी रुख पर कायम रहता है तो चीन अपने देश और लोगों के हितों की रक्षा के लिए आखिर तक लड़ाई जारी रखेगा।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रपट में उनके बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, हम व्यापारिक जंग नहीं चाहते हैं, लेकिन हम ऐसे युद्ध से डरते भी नहीं हैं।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन पर 100 अरब डॉलर का आयात शुल्क लगाने पर विचार करने की घोषणा की, जो इससे पहले सैकड़ों चीनी उत्पादों पर अमेरिका द्वारा 50 अरब डॉलर का आयात शुल्क लगाने के प्रस्ताव के अतिरिक्त होगा।
मुक्त व्यापार के विरुद्ध ट्रंप के शासन में संरक्षणवाद की नीति की आलोचना करते हुए चीन ने जोर देकर कहा कि वह अपना सुधार कार्य जारी रखेगा और बहुपक्षीय व्यापार को संरक्षण प्रदान करने और वैश्विक निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपने देश का दरवाजा खुला रखेगा।
चीन ने अमेरिका के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने को लेकर शिकायत भी की है। उसका दावा है कि इससे आयात शुल्क और व्यापार को लेकर सामान्य करार का उल्लंघन हुआ है।
दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को चीन रवाना होने से कुछ घंटे पहले दोनों देशों के बीच बातचीत की जरूरत पर जोर दिया। वह एशियाई दावोस नाम से जाने जाने वाले बोआओ फोरम में हिस्सा लेने चीन जा रहे हैं।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने मंगलवार को 1,300 चीनी उत्पादों की सूची जारी की, जिनपर आयात शुल्क लगाने की बात कही गई।
इसके कुछ ही घंटे बाद चीन ने 106 अमेरिकी वस्तुओं पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। इन वस्तुओं का आयात मूल्य 50 अरब डॉलर है।