राष्ट्रमंडल खेल (पैरा तैराकी) : 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में हारीं किरण
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 6 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय महिला पैरा-तैराक किरण टाक को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को महिलाओं की एस-9, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में निराशा हाथ लगी। किरण को इस स्पर्धा में अंतिम सातवां स्थान हासिल हुआ और इस कारण वह पदक नहीं जीत पाईं।
किरण ने इस स्पर्धा को 1 मिनट और 47.95 सेकेंड का समय लेकर पूरा किया, जो अन्य प्रतिभागियों की तुलना में इस स्पर्धा को पूरा करने के लिए लिया गया सबसे अधिक समय था।
इस स्पर्धा में इंग्लैंड की एलिस टाई ने 1 मिनट और 08.77 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं आस्ट्रेलिया की एली कोल ने 1 मिनट और 11.51 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया।
आस्ट्रेलिया की एश्ले मेकोनेल ने 1 मिनट और 15.93 सेकेंड का समय लिया और तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।