राष्ट्रमंडल खेल (भारोत्तोलन): राउत ने किया निराश
गोल्ड कोस्ट, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की महिला भारोत्तोलक सरस्वती राउत यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने साथी खिलाड़ियों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाईं। वह महिलाओं की 58 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर हो गईं। भारोत्तोलन स्पर्धा में शुक्रवार को दीपक लाठेर ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया। भारत ने इस स्पर्धा में इससे पहले दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया था, लेकिन राउत शुक्रवार को उम्मीदों का भार नहीं उठा पाईं। राउत अपनी स्पर्धा में स्नैच में असफल रहने के कारण क्लीन एंड जर्क में नहीं पहुंच पाईं।
वह स्नैच में अपने तीनों प्रयासों में विफल रहीं और इसी कारण क्लीन एंड जर्क में हिस्सा नहीं ले सकीं।
इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया की तिया क्लीयर टूमी ने कुल 201 किलोग्राम का भार उठा कर स्वर्ण जबकि कनाडा की टॉली डार्सिग्नी ने कुल 200 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। सोलोमन आइलैंड की जेनली विनी ने कुल 189 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।