IANS

छग : सागौन तस्करी मामले में रेंजर सहित 3 निलंबित

बीजापुर, 6 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में भोपालपट्टनम रेंज के मट्टीमरका में एक सप्ताह पहले 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की सागौन लकड़ी सॉ मिल से मिलने के बाद मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) ने बड़ी कार्रवाई की है।

सीसीएफ बी. श्रीनिवास राव ने प्रभारी रेंजर एस.ए.के. आजाद, डिप्टी रेंजर कमल सिंह कश्यप व बीट गार्ड नारायण तेलाम को निलंबित कर दिया है।

मट्टीमरका में 31 मार्च को वन विभाग के अफसरों ने भारी मात्रा में सागौन लकड़ी एक सॉ मिल से पकड़ी थी। वन विभाग की टीम को देखकर तस्कर वहां से भाग गए। यहां से चिरान, गोले व अर्धनिर्मित फर्नीचर और सॉ मिल में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए थे। वहीं भोपालपट्टनम में एक बढ़ई के कारखाने से भी 24 से अधिक पलंग अवैध रूप से रखे पाए गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close