टाटा पावर ने मुंबई में लगाया स्मार्ट कंज्यूमर सब स्टेशन
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| देश में बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा पावर ने मुंबई में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर स्मार्ट कंज्यूमर सब स्टेशन (सीएसएस) स्थापित किया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस कंज्यूमर सब स्टेशन से उपभोक्ताओं को बेहतर ढंग से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी। कंपनी के मुताबिक, इस सब स्टेशन में नई प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है जिसके जरिए उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान आसान हो गया है।
टाटा पावर के प्रमुख संचालन अधिकारी (सीओओ) व कार्यकारी निदेशक (ईडी) अशोक सेठी ने कहा, टाटा पावर ने अपने उपभोक्ताओं व हितधारकों की सहूलियत व सुविधाओं के लिए बेहतर प्रौद्योगिकी के जरिए समस्याओं का समाधान करने की युक्ति अपनाई है। इस युक्ति से हमारी वितरण टीम को सबस्टेशनों व डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की निगरानी प्रभावकारी ढंग से करने और हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति का अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।