राज्यों की स्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है लॉजिस्टिक्स सूचकांक : प्रभु
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र राज्यों के बीच स्पर्धा के लिए एक सूचकांक का विकास किया जाएगा, जिससे उनके प्रदर्शन को आंका जाएगा। यह सूचकांक लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के विविधि पहलुओं में मानकों का विकास करने की योजना के अंग के रूप में होगा। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में रेलवे, बंदरगाह, हवाई अड्डे और सड़क जैसे घटकों को शामिल कर वाणिज्य मंत्रालय में पिछले साल एक अलग प्रभाग बनाया था, जिसे क्षेत्र के समेकित विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है।
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ओर से आयोजित ग्लोबल लॉजिस्टिक्स समिट में प्रभु ने कहा, प्रत्येक राज्य के लिए लॉजिस्टिक्स इंडेक्स तैयार किया जा रहा है ताकि उनके बीच इस क्षेत्र में स्पर्धा हो।
उन्होंने कहा, कई मंत्रालयों में लॉजिस्टिक्स पर काम हो रहा है लेकिन इसके विविध भागों में समन्वय स्थापित करने के लिए एक नोडल एजेंसी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान नागरिक उड्डयन मंत्री से वह जल्द खराब हो जाने वाली वस्तुओं के द्रुतगामी हवाई परिवहन के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
प्रभु ने कहा, हमारे सामने विभिन्न परिवहन साधनों को एकीकृत कर एक व्यावहारिक मार्ग सुगम बनाने की चुनौती है। इसलिए वाणिज्य मंत्रालय के तहत नए लॉजिस्टिक्स प्रभाग के जरिए बहु-विध परिवहन के मसलों का समाधान किया जा रहा है।