IANS
कपिल मिश्रा को दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला गया
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा द्वारा गुरुवार के एजेंडा में चर्चा के लिए चयनित विषयों में से एक विषय को हटाने की मांग करने के कारण सदन से बाहर कर दिया गया। गुरुवार को सदन के शुरू होते ही मिश्रा ने ‘रामनवमी कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कथित कोशिश’ विषय को हटाने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा उनकी मांग खारिज करने पर मिश्रा ने एजेंडा लिखे पत्र को फाड़ दिया। इसके बाद उन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर कर दिया गया।