महिला हो सकती है अगली इंडियाना जोंस : स्पीलबर्ग
लॉस एंजलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा कि वह जानते हैं कि एक महिला को इंडियाना जोंस फिल्म की मुख्य भूमिका में रखना प्रशंसकों को निराश करेगा, लेकिन उनका मानना है कि यह वक्त निर्माताओं को एक नया प्रारूप अपनाने का है। इस भूमिका को 75 वर्षीय अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने मशहूर बना दिया था।
स्पीलबर्ग से जब पूछा गया कि जोंस का नया लुक क्या महिला जैसा हो सकता है, तो उन्होंने सिर हिलाते हुए दसन डॉट को डॉट यूके को बताया, हमें नाम बदलकर जोंस से जोन करना होगा और इसमें कोई गलत बात नहीं है।
फिल्म जगत में लैंगिक समानता के लिए टाइम्स अप अभियान के मुखर वक्ता 71 वर्षीय निर्माता सशक्त महिलाओं के लिए कोई अजनबी नहीं हैं।
उन्होंने कहा, मेरी मां बहुत मजबूत थीं। उनके पास आवाज थी, उनके पास एक मजबूत पक्ष था। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं महिलाओं से प्रेरित हुआ हूं। इनमें से कुछ को मैं पागलों की तरह प्यार करता हूं, जिसमें मेरी मां और मेरी पत्नी शामिल हैं।
इंडियाना जोंस बैनर की पांचवीं फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी।