IANSअन्तर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में पाकिस्तान की 139 प्रविष्टियां

इस्लामाबाद, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने आतंकियों और आतंकी समूहों की एक नई सूची जारी की है, जिसमें पाकिस्तान की 139 प्रविष्टियां हैं।

इस सूची में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन लश्कर-ए-तैयबा, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर और हक्कानी शामिल हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की बुधवार की खबर के मुताबिक, यह सूची मंगलवार को जारी की गई, जिसमें पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादी, अपने अभियानों के लिए पाकिस्तानी सरजमी का उपयोग करने वाले और पाकिस्तान से संचालित आतंकी समूहों का सहयोग करने वालों के नाम शामिल हैं।

मिस्री इस्लामिक जिहाद (ईआईजे) का पूर्व संचालक व सैन्य कमांडर और ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगी जवाहिरी को इस सूची में शीर्ष स्थान दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र के आकड़े के मुताबिक, इस सूची में उसके सहयोगी जफर इकबाल का भी नाम है। इकबाल लश्कर और जमात-उद-दावा का वित्त प्रभारी था।

सूची में भारतीय नागरिक दाउद इब्राहिम को भी शामिल किया गया है। दाऊद के खिलाफ इंटरपोल ने वारंट जारी कर रखा है।

यूएनएससी के मुताबिक, उसे रवालपिंडी और कराची द्वारा कई पासपोर्ट जारी किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि उसने कराची के नूराबाद के पहाड़ी इलाके में आलीशान बंगला खरीदा हुआ है।

सूची में जिन आतंकी समूहों के नाम पाए गए हैं, वे कथित रूप से पाकिस्तान में हैं, जिसमें अफगान सपोर्ट कमेटी, हक्कानी नेटवर्क, हरकतुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, जमातुल अहरार, लश्कर-ए-झांगवी, राबिता ट्रस्ट आदि शामिल हैं।

सूची में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा इलाके पर स्थित कुछ संगठनों को भी शामिल किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close