IANSराष्ट्रीय

राजस्थान : आईपीएस अधिकारी बर्खास्त

जयपुर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| वरिष्ठ साथियों के खिलाफ बार-बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले इंदु कुमार भूषण को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी भूषण पर मीडिया से बात करते हुए अपने साथियों पर आरोप लगाने का आरोप है। उन्होंने आरोप में अपने साथियों पर गैरकानूनी साधनों के माध्यम से धन जुटाने का आरोप लगाया था।

उनपर विवादास्पद बयान देने और सार्वजनिक सभाओं में गैर जिम्मेदाराना हरकतें करने का भी आरोप है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक द्वारा बुलाई गई बैठक में कथित रूप से अपने वरिष्ठ साथियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बर्खास्त किया है।

नवंबर 2017 में राजस्थान के आईपीएस अधिकारियों के प्रदर्शन का आंकलन करने के बाद कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है।

29 मार्च की तारीख वाले आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने जनहित में भूषण को सेवानिवृत्त करने का फैसला किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close