IANSराष्ट्रीय

प. बंगाल : निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए भाजपा जाएगी सर्वोच्च न्यायालय

कोलकाता, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव से पहले हिंसा का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए वह सर्वोच्च न्यायालय से दखल देने की अपील करेगी। बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां संवाददाताओं को बताया, राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया से मतगणना तक शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हम सर्वोच्च न्यायालय से राज्य सरकार को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश देने की अपील करेंगे।

भाजपा के नजदीकी सूत्रों के अनुसार प्रदेश भाजपा के सदस्य कानूनी औपचारिकताएं करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया। वे मई के पहले सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनावों में नामांकन के दौरान हिंसा होने पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

पश्चिम वर्धमान जिले के रानीगंज असनसोल क्षेत्र में रामनवमी की रैलियों के दौरान फैली संप्रदायिक हिसा का हवाला देते हुए घोष ने कहा कि वे एक समाचार पत्र के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगे। उनका आरोप है कि अखबार ने बिना किसी साक्ष्य के भाजपा को हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया था।

उन्होंने कहा, अखबार वालों के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं के बम हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। यह पूरी तरह निराधार है। हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close