IANSखेल

राष्ट्रमंडल खेल : पहली बार बिना साड़ी उद्घाटन समारोह में उतरीं भारतीय एथलीट

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 4 अप्रैल (आईएएनएस)| यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला खिलाड़ी पहली बार बिना साड़ी के नजर आईं। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय महिला खिलाड़ियों ने किसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बिना साड़ी के शिरकत की हो। भारतीय महिलाएं इस समारोह में नीले रंग का ब्लेजर और ट्राउजर्स में उतरी थीं। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु भारतीय झंडा थामे दल की अगुआई कर रही थीं।

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) तथा अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद एथलीट आयोग ने पिछले महीने यह फैसला किया था कि भारतीय महिला एथलीट किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आईओए एथलीट आयोग के चेयरमैन मालव श्रौफ ने यह जानकारी दी थी।

आईओए ने हितधारकों और एथलीट प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भारतीय महिला एथलीटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के परिधान को बदलने का फैसला किया।

आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि एथलीटों के लिए यह परिधान अधिक सहज और सही है। इस फैसले के लिए एथलीट आयोग ने आईओए का शुक्रिया अदा किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close