IANSराष्ट्रीय

कांग्रेस अंबेडकर के नाम पर राजनीति के लिए हमेशा तैयार : मोदी

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| देश में दलित मुद्दों पर तनावपूर्ण स्थितियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलित नेता बी.आर.अंबेडकर के नाम पर राजनीति तो करती रही है लेकिन उनके योगदान को नजरअंदाज करती रही है। संसद परिसर में वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी की इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी जिसने राजधानी में दो जगहों पर दो स्मारकों (अंबेडकर पर) को स्थापित करने का फैसला किया था।

कांग्रेसनीत संप्रग सरकार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इन पर काम नहीं हो सका क्योंकि वाजपेयी सरकार के बाद आई सरकारों ने इनमें थोड़ी भी रुचि नहीं दिखाई, उन्होंने अंबेडकर और उनके योगदान को नजरअंदाज किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, उसके बाद, सरकारें ऐसे ही चलती रहीं..हर कोई बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करने के लिए हमेशा तैयार रहा, लेकिन किसी ने भी उन्हें इतना सम्मान नहीं दिया जितना इस सरकार ने दिया है।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चल रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक समूहों से देश के विकास के लिए ऐसा ही प्रयास करने को कहा।

मोदी ने कहा, अंबेडकर का मूल आदर्श सद्भाव और एकजुटता थी। हमारा मिशन सबसे गरीब के लिए कार्य करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close