IANSखेल

सुंदर की मौजूदगी से हमारे पास काफी विकल्प : चहल

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि रायल चैलेंजर्स बेंगलोर में स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के होने से उनकी टीम के पास काफी विकल्प है। सुंदर दूसरी बार आईपीएल में उतर रहे हैं। पिछली बार वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में खेलेंगे। अपने अनूठे गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर सुंदर, चहल के सााथ मिलकर बेंगलोर के स्पिन आक्रमण को मजबूती देंगे। चहल और सुंदर श्रीलंका में हुई निदास त्रिकोणीय सीरीज में साथ खेल चुके हैं।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने चहल के हवाले लिखा, हम निदास ट्राफी में एक साथ खेल चुके हैं। सुंदर ने पावरप्ले और मैंने मध्य ओवरों में गेंदबाजी की थी। इसलिए अब मेरे पास ज्यादा विकल्प है। पहले मैं पावरप्ले में ज्यादा गेंदबाजी करता था और बाद के लिए दो ओवर बचा कर रखता था।

चहल ने कहा, हमारे टीम मे एक ऐसा गेंदबाज है जो पावर प्ले में गेंदबाजी कर सकता है और मैं मध्य ओवरों में। इसलिए हमारे पास अब ज्यादा विकल्प हो गया है।

सुंदर श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय सीरीज में मैन आफ द सीरीज रहे थे। सुंदर ने कहा कि करियर के शुरुआत में ही गेंदबाजी विविधता को लेकर वह ज्यादा नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से, आफ स्पिनरों के पास रहस्यमयी गेंद होती है जिससे फायदा मिलता है। लेकिन, जब आप के पास ज्यादा रहस्यमयी गेंदें न हों तो आपको अपनी विशेषताओं पर भरोसा रखना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close