नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| महिंद्रा एक्सिलेंस इन थिएटर अवार्डस (मेटा) महोत्सव 2018 ने मंगलवार को एक प्रमुख प्रयोगात्मक मराठी नाटककार विजया मेहता को मेटा 2018 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की है। पुरस्कारों के 13वें संस्करण के लिए जूरी के सदस्यों की भी घोषणा की गई, जिसमें प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व अध्यक्ष अमल आलाना, फिल्म-थिएटर अभिनेत्री और थिएटर निर्देशक लिलेट दुबे, थिएटर निर्देशक और पंजाब विश्वविद्यालय में थिएटर की प्रोफेसर नीलम मान सिंह चौधरी, फिल्म निर्माता व अभिनेता रजत कपूर आदि शामिल हैं।
दिल्ली के कामानी ऑडिटोरियम एवं श्री राम सेंटर में 13 से 18 अप्रैल तक होने वाले महिंद्रा एक्सलेंस थिएटर अवार्डस (मेटा) की घोषणा एक सप्ताह पहले कर दी गई है। महोत्सव में जूरी सदस्यों के साथ-साथ थिएटर प्रेमियों के लिए दस चयनित नाटकों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के अलावा प्रतियोगी श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस वर्ष मेटा में 330 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिसकी समीक्षा एक प्रतिष्ठित चयन समिति द्वारा की गई थी। इसमें थिएटर जगत की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल थीं।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नामित विजया मेहता एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म और थिएटर निर्देशक व अभिनेत्री हैं, जिन्हें समानांतर सिनेमा के साथ उनके सहयोग के लिए जाना जाता है। उन्होंने दिल्ली में आदी मर्जबान और इब्राहिम अल्काजी के साथ थिएटर किया। उन्हें निर्देशन में उत्कृष्टता के लिए 1975 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 1986 में उन्होंने ‘राव साहब’ में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सांस्कृतिक विस्तार के प्रमुख जय शाह ने कहा, मेटा नाटकीय प्रतिभा की पहचान के लिए भारत का सबसे स्पष्ट मंच है। एक दशक से भी अधिक समय से यह देश भर से थिएटर प्रस्तुतियों का सबसे अच्छा संयोजन लाता रहा है। इस कला क्षेत्र में कई प्रतिभाएं हैं जिन्हें महिंद्रा ग्रुप मेटा के रूप में प्रत्येक वर्ष सामने लाता रहा है।