IANSअन्तर्राष्ट्रीय
स्पेसएक्स ने आईएसएस के लिए माल आपूर्ति यान छोड़ा
वाशिंगटन, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के लिए अपने माल आपूर्ति मिशन को फिर से शुरू करते हुए ड्रैगन अंतरिक्ष यान छोड़ा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतरिक्ष यान ने 2,630 किलोग्राम की अनुसंधान सामग्री, चालक दल के सदस्यों की जरूरत की चीजों और हार्डवेयर के साथ सोमवार को फ्लोरिडा के केप कैनावरल वायुसेना केंद्र के अंतरिक्ष प्रक्षेपण परिसर 40 से उड़ान भरी।
स्पेसएक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, लगभग 10 मिनट बाद दूसरे चरण का इंजन चालू हुआ और ड्रैगन को आगे ले गया।