IANSअन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी शाह, ट्रंप ने फोन पर मध्यपूर्व शांति प्रक्रिया पर चर्चा की

रियाद, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीच की जिसमें उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना आवश्यक है। सऊदी प्रेस एजेंसी की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी शाह ने सोमवार शाम ट्रंप के साथ टेलीफोन पर फिलीस्तीन के मुद्दे और फिलीस्तीनी लोगों के वैध अधिकारों पर देश के समर्थन की मजबूत स्थिति की पुष्टि की।

ट्रंप व शाह के यह बातचीत उस समय हुई है जब गाजा पट्टी से सटी इजरायल सीमा के पास पिछले दिनों इजरायली सैनिकों और फिलीस्तीनियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं हैं, जिनमें कम से कम 15 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 1,200 अन्य घायल हो गए।

सऊदी शाह ने व्हाइट हाउस द्वारा यमन में ईरान समर्थित हौती समूह के खिलाफ जारी बयान की प्रशंसा की।

इस दौरान दोनों नेताओं ने इराक और सीरिया में आतंकवादी संगठनों से लड़ने के लिए संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close