Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

राहत : गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 35 रुपये सस्‍ता

नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 35.50 रुपये और सब्सिडी युक्त सिलेंडर की कीमत में महज 1.74 रुपये की कटौती की गई है। क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह कदम उठाया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बयान में कहा है कि एक अप्रैल से 14.2 किलो गैस वाले गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 653.50 रुपये होगी। पहले इसकी कीमत 689 रुपये थी। इस सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 676, मुंबई में 625 और चेन्नई में 663.50
रुपये होगी।

बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 के पहले ही दिन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर समेत कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी कमी आई है।

तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती कर लोगों को राहत दी है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 35.50 रुपये की कटौती की गई है, जबकि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपये घटाए गए हैं। इसी तरह 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 54 रुपये की कटौती की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। सिलेंडर की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close