कोंडागांव, 2 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सोमवार को डीआरजी और सीएएफ की टीम ने बयानार थाना क्षेत्र के अदनार से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
इन पर दो ग्रामीणों की हत्या का भी संगीन जुर्म भी दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि 1 अप्रैल को सूचना मिली कि अदनार में कुछ नक्सली मौजूद हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बयानार से जिला बलए डीआरजी एवं सीएएफ की संयुक्त टीम रवाना किया गया और अदनार गांव की घेराबंदी की गई। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही नक्सली भागने लगे, मगर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।
पकड़े गए नक्सलियों में जमधर कोर्राम, सोनाधर कोर्राम, बडगुल नेताम, लिबरू नेताम शामिल है। पुलिस अधीक्षक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने घटना का जायजा लिया।
घायलों के उचित उपचार के लिए उन्हें कोंडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक मदद की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
पुलिस के अनुसार, इन्हीं में से दो नक्सलियों ने अदनार में रैजू कोर्राम और सुदू कोर्राम की पिटाई करने के बाद फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी थी।