IANSस्वास्थ्य

डॉ. रेड्डीज ने माइग्रेन की नई दवा के लिए दिया आवेदन

हैदराबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| फार्मा दिग्गज डॉ. रेड्डीज लेबोरेटोरीज और उसकी अमेरिकी सहयोगी कंपनी प्रोमियस फार्मा, एलएलसी ने माइग्रेन की अपनी नई दवा डीएफएन-02 के लिए सोमवार को अमेरिकी खाद्य और दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) के समक्ष नई दवा की मंजूरी के लिए आवेदन दाखिल करने की घोषणा की है।

प्रोमियस फार्मा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल नंबूदीपाद ने कहा नई दवा का आवेदन कंपनी की माइग्रेन के इलाज के समाधान मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, तीव्र माइग्रेन के दौरान समान्यत: मितली, फोटोफोबिया और फोनोफोबिया भी होती है। इसलिए जरूरी है कि माइग्रेन के इलाज के दौरान इन लक्षणों का भी इलाज किया जाए। इससे माइग्रेन के हमले को प्रभावी रूप से रोका जा सकेगा।

हैदराबाद की कंपनी ने बताया कि इस दवा को बाजार में उतारने से पहले इसकी विस्तृत जांच-परख की गई है और यह काफी प्रभावी साबित हुई है।

इस दवा को बाजार में उतारने की मंजूरी मिलने के बाद प्रोमियस फार्मा इसकी बिक्री करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close