हाथरस, 1 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। सूबे के इलाहाबाद तथा सिद्धार्थनगर में शुक्रवार की रात में आंबेडकर प्रतिमाएं तोड़े जाने की वारदातों के बाद शनिवार की रात में हाथरस जिले में भी अराजक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया।
इस वारदात से हाथरस में तनाव है।
आंबेडकर अनुयायियों ने नारेबाजी के बीच इस वारदात पर विरोध जताया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाकर प्रतिमा बदलवाने में लगे हैं और वे ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कह रहे हैं।
इलाहाबाद तथा सिद्धार्थनगर की वारदातों के सिलसिले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में हाथरस जिले के एएसपी ने लोगों को मामले में सख्त कार्रवाई की ऐसी नजीर पेश करने का भरोसा दिलाया है ताकि फिर से कोई ऐसी हिमाकत न करे।
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना हाथरस जंक्शन इलाके के गांव लाढ़पुर के बाहर तिराहे पर पार्क में लगी आंबेडकर प्रतिमा को शनिवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रतिमा को तोड़े जाने का पता सुबह ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर आये। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्रतिमा को बदलवाने की व्यवस्था की। आंबेडकर अनुयायियों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि यह प्रतिमा चौथी बार तोड़ी गई है इसके बाद प्रतिमा तो बदली गयी है लेकिन तोड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्हें इसके पीछे आरक्षण विरोधियों का हाथ लगता है।
मामले में जिले के एएसपी अरविन्द कुमार का कहना है कि जिहोंने भी यह प्रतिमा तोड़ी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और ऐसी नजीर पेश की जाएगी कि फिर से कोई ऐसी हिमाकत न करे।