Main Slideउत्तराखंड

अनियंत्रित होकर नदी में समाया वाहन

चालक की मौत, एक महिला लापता

Vehicle fall in Tons riverविकासनगर (देहरादून)। त्यूणी क्षेत्र में जगाधरी पांवटा रोहडू राजबन राजमार्ग पर चांदनी बैंड के पास अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी एक पिकअप टोंस नदीं में जा गिरी। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन घायलों को बचाकर सीएचसी त्यूनी में दाखिल करवाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में पिकअप सवार एक महिला अभी भी लापता है। जिसकी खोजबीन के प्रयास जारी हैं।
राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे देहरादून से त्यूनी की तरफ आती यूटीलिटी त्यूनी के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर त्यूनी निवासी गोपाल, बल बहादुर और खेमराज को नदी से निकालकर 108 के माध्यम से सीएचसी त्यूनी में दाखिल करवाया। जहां से तीनों को हिमचाल के रोहडू रेफर कर दिया गया।
वहीं गाड़ी के नदी में गिरते वक्त पिकअप सवार महिला बिलमती देवी टौंस के तेज बहाव में लापता हो गई। पिकअप चालक राजू रावत (40) निवासी लाडपुर देहरादून का शव नदी से बरामद हुआ है। राजू की शिनाख्त उसके फोटो पहचान पत्र से हुई। वह कांग्रेस नेत्री रजनी रावत का भाई बताया जा रहा है।
राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश जिनाटा ने बताया कि बिलमती देवी की तबीयत खराब थी, जिन्हें अन्य लोग उपचार के लिए दून ले गए थे। सभी लोग पिकअप बुक कर देहरादून से लौट रहे थे। फिलहाल लापता की खोजबीन जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close