भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में लगे स्वच्छता ग्राहियों का जमावड़ा सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में हो रहा है।
जनजागृति के लिए निकलने वाली स्वच्छता गृह यात्रा में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश के लगभग 1000 प्रतिनिधि रविवार को रवाना हुए। स्वच्छता गृह यात्रा पटना से चंपारण तक की होगी। इस आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे इंदर सिंह ने आईएएनएस को बताया, बिहार के पटना से सोमवार को स्वच्छता गृह यात्रा शुरू होगी, यह यात्रा विभिन्न हिस्सों से होती हुई चंपारण में खत्म होगी, जहां बापू ने सत्याग्रह किया था। संभवत: इसीलिए इस यात्रा को स्वच्छता गृह यात्रा नाम दिया गया है। इस मौके पर होने वाली सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
स्वच्छता प्रेरक विक्रम सिंह ने बताया, पिछले दिनों चले स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई गांव को खुले में शौच से मुक्त किया गया है। इस अभियान से संलग्न लोग इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के अलावा देश भर से लोग पटना पहुंचेंगे और वहां से चंपारण तक की यात्रा होगी। इस यात्रा का समापन 10 अप्रैल को होगा।
बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ के मध्य प्रदेश प्रमुख माइकल जुमा ने कहा, स्वच्छता ग्राही स्वच्छता अभियान की एक अहम कड़ी हैं, जो इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राज्य में स्वच्छता अभियान में सामुदायिक हिस्सेदारी बढ़ाने में स्वच्छता ग्राहियों ने बड़ा योगदान दिया है।