ब्रेक्सिट इमोजी को बताया विभाजनकारी, खतरनाक
लंदन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| यूरोपीय सांसदों ने ब्रेक्सिट के मसले पर दो विपरीत धारणाओं को दर्शाते हुए इमोजी बनाने की इतालवी कंपनी की योजना की निंदा करते हुए इसे विभाजनकारी व खतरनाक बताया है।
एक धारणा वाले लोग यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने यानी ब्रेक्सिट के पैरोकार हैं, तो दूसरे यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के बने रहने यानी के पक्षधर हैं।
‘गार्जियन’ की रपट के मुताबिक, नए संकेत को ‘ब्रेक्सिट बुलडॉग’ और ‘स्टैरी ब्लू’ नाम दिया गया है।
ब्रेक्सिट बुलडॉग को चर्चिल के शिगार और बोलर टोपी से दर्शाया गया है, जोकि विद्रोही व युद्ध की स्थिति का परिचायक है।
इसके विपरीत स्टैरी ब्लू में यूरोप के झंडे के पीले तारे हैं और फ्रांसीसी टोपी के साथ इस इमोजी के चेहरे पर मुस्कान है।
इमोजी लगाने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियों के साथ समझौते जारी हैं।
लेकिन सांसदों ने ब्रेक्सिजी एप के नए सोशल मीडिया पर ऑल पार्टी पार्लियामेंट ग्रुप में लीक के बाद कंपनी की आलोचना की है।
गार्जियन की रपट के अनुसार, ब्रेक्सिट के पक्षधर कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद और यूरोपीय संघ के पक्षधर संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले रिमेन ग्रुप के सांसद दोनों ने एप की निंदा की है और इसे राजनीति से इतर पैसे बनाने का जरिया बताया है।