IANSराष्ट्रीय

ओडिशा : कोणार्क मंदिर में पर्यटन सुविधा केंद्र उद्घाटित

भुवनेश्वर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| ओडिशा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को उत्कल दिवस के जश्न के मौके पर कोणार्क के सूर्य मंदिर में एक अत्याधुनिक पर्यटन सुविधा केंद्र का उद्धघाटन किया।

राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के मध्य में 45 करोड़ रुपये की लागत से बने सुविधा केंद्र में मंदिर की अद्भुत वास्तुशिल्प विशेषताओं को दर्शाया गया है।

इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधान ने मंदिर में पर्यटक अनुकूल मूलभूत व्यवस्थाओं और संबद्ध सुविधाओं को विकसित करने के लिए इंडियन ऑयल फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने घरेलू और विदेशी आगंतुकों के फायदे के लिए सुविधा केंद्र में सूर्य मंदिर की मूर्तिकला फिर से उतारने के लिए पद्मविभूषण रघुनाथ महापात्रा की भी तारीफ की।

भारत में यूनेस्को के प्रतिनिधि व निदेशक शिगेरु ओयागी ने कहा कि सुविधा केंद्र न केवल पर्यटकों को मंदिर के समृद्ध इतिहास के बारे में शिक्षित करेगा, बल्कि ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति पर भी प्रकाश डालेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close