नेपाल में विकलांगों के लिए ट्रेकिंग पथ उद्घाटित
काठमांडू, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| नेपाल ने विकलांगों और बुजुर्गो के लिए पोखरा शहर में पहला सुगम ट्रेकिंग पथ (पर्वतों पर ट्रैकिंग करने वाला मार्ग) का शुभारंभ किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हिमालयी देश में पहली बार 29 मार्च से 31 मार्च तक पोखरा में आयोजित हुए ‘एक्सेसिबल टूरिज्म’ पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इस ट्रेकिंग पथ का उद्घाटन किया गया।
नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रबिंद्र अधिकारी ने सारंगकोट को नौदंदा क्षेत्रों को जोड़ने वाली चोटी के 14 किलोमीटर लंबे पैदल यात्रा मार्ग के 1.3 किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्धाटन किया।
बयान के अनुसार, यह पर्वतारोहण पथ से माउंट अन्नपूर्णा, फिशटेल (माछापच्छू) और मनास्लू के शानदार नजारे देखे जा सकते हैं।
‘एक्सेसिबल टूरिज्म’ शारीरिक क्षमताओं, विकलांग या उम्र से परे सभी लोगों के लिए पर्यटन स्थलों, उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच को सुनिश्चित करने की एक उभरती हुई अवधारणा है।