IANSराष्ट्रीय

दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन, कहा-‘सीबीएसई से भरोसा उठा’

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कार्यालय के बाहर प्रश्नपत्र लीक घटना के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे छात्रों ने कहा कि सीबीएसई से उनका भरोसा उठ गया है। सीबीएसई कार्यालय के बाहर सुबह सात बजे 50 से 70 छात्र सड़क अवरुद्ध कर नारेबाजी करने लगे। इसके कुछ समय बाद पुलिस ने आकर उन्हें वहां से जबरन हटाया।

रोहिणी निवासी 12वीं के छात्र अमन ने आईएएनएस को बताया, हमें आश्वासन मिलना चाहिए कि आगामी प्रश्नपत्र लीक नहीं होंगे। हमने कुछ छात्रों से सुना है कि अगले सप्ताह होने वाले हिंदी और राजनीति शास्त्र के प्रश्नपत्र भी लीक हो गए हैं और व्हाट्सएप के जरिए वितरित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, सीबीएसई से हमारा भरोसा पूरी तरह उठ गया है और हम चाहते हैं कि सीबीएसई प्रमुख छात्रों के साथ बैठक कर उन्हें प्रश्नपत्र लीक ना होने की पूर्ण गारंटी दें।

छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क अवरुद्ध करने के बाद दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने भी कुछ छात्रों को समझाया तथा उनके आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया।

बिना किसी संगठन या नेता के छात्रों ने अपराह्न में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद हालांकि वहां विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के उम्मीदवारों को पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने कहा, हम रविवार की शाम एक मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। हम तब तक शांत नहीं होंगे जब तक हमारी आवाज नहीं सुनी जाती।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close