लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं पर सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने जनपद में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा में पूरी सतर्कता बरतें।
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के लिए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए, जिससे वे शांति व्यवस्था भंग करने की स्थिति न उत्पन्न कर सकें।
योगी ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। इसके लिए सभी जन प्रतिनिधियों सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करके शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अमन-चैन का माहौल कायम रखना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शांति व्यवस्था को बाधित करने वाले तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
प्रधानमंत्री भी गौरक्षकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते रहते हैं, लेकिन उनकी हर चेतावनी के बाद गौरक्षक अपना काम कर लेते हैं। आखिर ‘अपनों’ पर किसका जोर चलता है!