राष्ट्रीय

कावेरी मुद्दे पर अन्नाद्रमुक सांसद मुथुकरप्पन इस्तीफा देंगे

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)| अन्नाद्रमुक सांसद एस. आर. मुथुकरप्पन ने शुक्रवार को घोषणा की कि कावेरी मॉनिटरिंग बोर्ड (सीएमबी) के गठन पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन में केंद्र के विफल रहने पर वह अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है। मैं सीएमबी के गठन में केंद्र की कदम के खिलाफ इस्तीफा दे रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कावेरी मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया है। मैं राज्य के लोगों के लिए इस्तीफा दे रहा हूं।

मुथुकरप्पन के छह साल के कार्यकाल में अभी भी दो साल बाकी हैं और उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों में राज्यसभा के सभापति को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close