राष्ट्रीय
परीक्षाओं का दोबारा आयोजन छात्रों के पक्ष में : सीबीएसई प्रमुख
नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की अध्यक्ष अनिता करवाल ने गुरुवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले में परीक्षाओं का दोबारा से आयोजन करने का फैसला छात्रों के पक्ष में है।
उन्होंने कहा, हमने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया है। जो उचित है, उसी के पक्ष में यह फैसला है। हम जल्द ही उन्हें परीक्षा की तारीख बताएंगे। चिंता मत कीजिए।
सीबीएसई ने 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण बुधवार को दोबारा इनकी परीक्षा कराने की घोषणा की थी। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।