अमेरिका में भारत की चाय बेचकर कमा रहीं करोड़ों, ऐसे शुरू किया बिजनेस
कोलोराडो। चाय के दीवाने पूरे भारत में मौजूद हैं, लेकिन धीरे-धीरे अब पश्चिमी दुनिया में भी ये ड्रिंक सुबह–शाम लोगों के पसंदीदा पेय में शामिल होती जा रही है।
कॉफी के पसंदीदा देश अमेरिका में इसे इतना पसंद कर रहे हैं कि एक महिला इसे बेचकर करोड़पति बन चुकी है। जी हां! अमेरिका की रहने वाली ब्रूक एडी भारत की देसी चाय को अपने देश में बेचकर करोड़ों के वारे–न्यारे कर रही हैं। उनकी कंपनी ‘भक्ति चाय’ की ब्रांड वैल्यू आज 45 करोड़ की है।
अमेरिका में कोलोराडो की रहने वाली ब्रूक एडी चाय का बिजनेस करती हैं। उन्हें अमेरिका का ‘चाय वाला’ भी कहा जाता है। ब्रूक ने साल 2002 में भारत आकर पहली बार चाय का स्वाद चखा था। इसके बाद से वो इस स्वाद को हर जगह ढूंढती रहीं। वापस कोलोराडो पहुंचकर भी उन्होंने कई जगह चाय ढूंढी, लेकिन भारत जैसा स्वाद उन्हें कहीं नहीं मिला। इसके बाद वो खुद ही चाय बनाने लगीं।
साल 2006 में उन्होंने अपनी कार में चाय बेचना शुरू कर दिया। वो चाय बनाकर अपनी कार में रखतीं और फिर जगह-जगह इसे बेचती थीं। साल 2007 में उन्होंने अपनी कंपनी के लिए एक वेबसाइट बनाई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ा जा सके।
एक साल के बाद ही उन्होंने अपने बिजनेस के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। धीरे-धीरे कंपनी बढ़ने लगी और एक ही साल में उन्हें अच्छा निवेश मिल गया। आज ब्रूक की कंपनी ‘भक्ति चाय’ की कीमत 45 करोड़ रुपये से ज्यादा है।