हेरिटेज फूड करेगी सालाना 120 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय
हैदराबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्राबाबू नायडू के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी हेरिटेज फूड लि. (एचएफएल) साल 2020 तक 6,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर साल 100-120 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।
एचएफएल की कार्यकारी निदेशक नारा ब्रह्मानी ने बुधवार को बताया कि अगले चार सालों में इस पूंजीगत व्यय से बैक-एंड प्रसंस्करण के साथ फ्रंट एंड जैसे फ्रीजर्स और चीलर्स को बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 30 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है और हमारा लक्ष्य 6,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करना है। वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को 2,700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
उन्होंने आइसक्रीम का नया प्रीमियम रेंज हेरिटेज ‘एलपेनवी’ लांच करते हुए कहा, यह उत्साहजनक है। रिलायंस के डेयरी कारोबार को खरीदने से हमारा कारोबार बढ़ा है।
ब्रह्मानी ने कहा कि साल 2022 तक आइसक्रीम कारोबार का राजस्व बढ़कर 230 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
एचएफएल ने 2017 तक हर साल 14 फीसदी राजस्व वृद्धि दर हासिल की है, जिसके अगले चार सालों में बढ़कर 25 फीसदी होने की उम्मीद है।
कंपनी वर्तमान में 15 लाख लीटर दूध और दुग्ध उत्पादों का रोजाना प्रसंस्करण करती है, जिसे 2022 तक बढ़ाकर 28 लाख लीटर करने का लक्ष्य रखा गया है।
देश के डेयरी कारोबार में एचएफएल की हिस्सेदारी 10-12 फीसदी है।