राष्ट्रीय

सरकार बुधवार को कार्ययोजना प्रस्तुत कर सकती है : अन्ना

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार फसलों के उचित मूल्य, लोकपाल की नियुक्ति और चुनाव सुधार की मांगों पर अपनी कार्ययोजना मंगलवार को इसलिए प्रस्तुत नहीं कर सकी, क्योंकि उसने इस मुद्दे पर उसकी चर्चा लंगी खिंच गई। शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि कार्ययोजना बुधवार को प्रस्तुत की जा सकती है।

उन्होंने कहा, एक मंत्री ने मुझसे कल (सोमवार) मुलाकात की थी और कहा था कि वह आज (मंगलवार) वापस आएंगे। हालांकि सरकार की तरफ से मुझे सूचित किया गया कि हमारी मांगों पर पीएमओ में चर्चा चल रही है। उन्हें और वक्त चाहिए। अगर वह और वक्त लेते हैं तो सरकार कल (बुधवार) हमारे पास आएगी।

अन्ना ने सरकार से समयसीमा के साथ योजनाओं का निष्पादन कैसे होगा, इसका विवरण प्रस्तुत करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चर्चा में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

अन्ना ने कहा कि उपवास के पांचवें दिन उनका 5.5 किलोग्राम वजन कम हो गया है और वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को अन्ना से मुलाकात की थी और कथित रूप से उन्हें आश्वस्त किया था कि मोदी सरकार उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close