‘पाकिस्तान में हिंदुओं पर कसते हैं जुमले और बनाते हैं मजाक’
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक कहे जाने वाले हिंदुओं का जीना मुहाल है। कई बार ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं कि वहां हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए जा रहे हैं।
वहीं, इस मुद्दे को लेकर नेशनल एसेंबली के हिंदू सदस्य लाल चंद माल्ही ने भी खुलासा कर दिया है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाता है और उनका मजाक उड़ाया जाता है। नेशनल एसेंबली में लाल चंद माल्ही ने कहा, “हमसे एक बार कहा गया हिंदू गाय का पुजारी। हां, हम गाय की पूजा करते हैं, ये हमारा हक है और हम करेंगे। ये हमारा मजाक उड़ाते हैं।”
इसके बाद उन्होंने कहा, “हमें हिंदू-हिंदू कहकर चिढ़ाते हैं। हम तो पाकिस्तानी है न तो फिर ये क्यों हमें पाकिस्तानी नहीं कहते। इन्हें गाली इंडिया को देनी होती है लेकिन ये हिंदुओं को गाली देने लगते हैं। क्या कसूर है हमारा? मैं यह काफी दिनों से नोट कर रहा हूं कि इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करता है।
दो दिन पहले एक हिंदू बच्चे को अगवा कर उसे मुसलमान बना दिया गया लेकिन किसी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया। ये बस जुमले कसेंगे और मजाक उड़ायेंगे लेकिन हम यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारा बराबर का हक है और हम पाकिस्तानी हैं।”
पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति को लेकर माल्ही के खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो हाल का है या फिर पुराना।