Main Slide

बेघर न सो सके इसलिए बैंक ने ठुकवाई कीलें, फजीहत हुई तो हटवाई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एचडीएफसी बैंक की एक शाखा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल मुंबई के फोर्ट इलाके में बैंक ने अपने गेट के आसपास के फर्श पर कीलें लगवा दी थीं ताकि रात में कोई बेघर वहां सो न सके। इन कीलों को लगवाने के पीछे बैंक का तर्क था कि उसने यह कदम सिक्योरिटी के मद्देनजर उठाया है। हालांकि बाद में आलोचना होने पर बैंक ने इन कीलों को हटवाने के आदेश दे दिया।

बताया जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक की फोर्ट शाखा के द्वारा इन कीलों को बैंक के बाहर लगाया गया था, जिससे कि लोग रात के वक्त यहां पर सो ना सकें। इस फैसले के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए फेसबुक और ट्विटर पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की थी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें साझा करते हुए बैंक के इस निर्णय की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन कीलों की वजह से सडक़ पर चल रहे पैदल यात्री, बुजुर्ग और बच्चे अपना नियंत्रण खोकर गिरने पर मर सकते हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इससे आवारा जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है। रवि सुरोलिया नाम के यूजर ने कहा कि आप बेशक किसी बेघर को अपनी ब्रांच के बाहर मत रहने दीजिए लेकिन इस तरह की व्यवस्था से गलती से गिरने पर किसी को नुकसान पहुंचने के साथ ही उसकी मौत हो सकती है। कृपया इन्हें हटा दें।

भारी विरोध के बाद एचडीएफसी बैंक का बयान सामने आया। बैंक ने कहा कि फोर्ट ब्रांच के बाहर लोहे की कील लगाने से लोगों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है। हाल ही में हुए मरम्मत के काम के दौरान ये कील लगाई गईं हम इसे जल्द ही हटाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close