हम भारत से हार का बदला लेना चाहते हैं : किर्गिस्तान कोच
बिश्केक, 26 मार्च (आईएएनएस)| किर्गिस्तान फुटबाल टीम के कोच एलेक्जेंडर क्रेस्टिनिन ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम मंगलवार को एएफसी एशिया कप ग्रुप-ए क्वालीफायर में भारत के खिलाफ बदला पूरा करना चाहेगी। मैच के आयोजन की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन में क्रेस्टिनिन ने यह बात कही।
क्रिस्टिनन ने कहा, हमने अच्छी फुटबाल खेली थी, लेकिन इसके बावजूद हम भारत में हार गए थे। हमारे पास अपने घर में उनसे बदला लेने का अवसर है। हम किसी भी कारण से इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देंगे।
किर्गिस्तान की टीम ने अब तक क्वालिफिकेशन दौर में पांच मैच खेले हैं। इस टीम ने पहले से ही एएफसी एशिया कप यूएई-2019 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
कोच क्रिस्टिनिन ने कहा कि मंगलवार के मैच में दोनों टीमें शून्य से शुरुआत करेंगी।
क्रिस्टिनिन ने कहा कि उनकी टीम ने पहले से ही क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। कल का मैच एक दम नया है और दोनों टीमें शून्य से शुरुआत करेंगी। उनकी टीम इस चुनौती और भारतीय टीम से भिड़ंत के लिए तैयार है।