Main Slideराष्ट्रीय
बैंकों में लगातार 5 दिन नहीं होंगी छुट्टियां, 31 को होगा कामकाज
चेन्नई| बैंक गुरुवार से लगातार पांच दिनों के लिए बंद नहीं रहेंगे। यूनियन के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थॉमस फ्रांको राजेंद्र देव ने कहा, “बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा और सोशल मीडिया में जारी संदेशों के अनुसार कोई लगातार छुट्टियां नहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि महावीर जयंती व गुड फ्राइडे की वजह से बैंक गुरुवार व शुक्रवार को बंद रहेंगे। बैंक शनिवार को खुला रहेगा क्योंकि यह महीने का पांचवा शनिवार है। बैंक केवल दूसरे व पांचवें शनिवार को बंद रहते हैं। बैंक 2 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के लिए बंद रहेंगे।