Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

एसटीएफ ने हरदोई मे पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब 

  • 6 तस्कर 3 गाड़ियो के साथ गिरफ्तार,लखनऊ, कानपुर, उन्नाव मे की जाती थी तस्करी

downloadमनोज तिवारी
हरदोई। एसटीएफ ने बेनीगंज पुलिस के सहयोग से बेनीगंज क्षेत्र में अवैध रूप से ले जाई जा रही व भण्डारण की गयी करीब 55 लाख की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने 6 तस्करों समेत 3 वाहनों को भी कब्जे में लिया है।

एसटीएफ को सूचना मिली थी की हरदोई में पंजाब प्रांत की देशी व अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने इसकी बरामदगी को लेकर अपना जाल बिछा दिया। एसटीएफ को आखिर सफलता मिल ही गयी। एक ट्रक व एक पिकअप डाला में जब शराब ले जाई जा रही थी तो एसटीएफ ने पीछा किया और दोनों वाहनों को रोक लिया। ट्रक से 12 सौ पेटी देशी शराब व पिकअप से 75 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

पकड़ में आये लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बेनीगंज क्षेत्र के अल्लीपुर में एक तहखाने में भी शराब लगी है। पुलिस ने वहां से 75 पेटी अंग्रेजी शराब व एक स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद की। पता चला है कि यह गोदाम बेनीगंज निवासी विकास गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता का है जो फरार है। पुलिस ने गुरशरण निवासी होशियारपुर पंजाब बलजीत होशियारपुर पंजाब शिव कुमार तिवारी मैगलगंज खीरी शमशाद निवासी बेनीगंज हरदोई विजय गुप्ता अलीगंज लखनऊ धीरेन्द्र यादव बरबटपुर  बघौली हरदोई को गिरफ्तार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close