राष्ट्रीय

जर्मन राष्ट्रपति ने चेन्नई के पास डेमलर प्लांट का दौरा किया

चेन्नई, 25 मार्च (आईएएनएस)| जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर तमिलनाडु के अपने दो दिन के दौरे के दौरान रविवार को ओरगडम के समीप स्थित डेमलर इंडिया कर्मिशियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) के ट्रक प्लांट का दौरा किया।

जर्मनी कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिच नेसेल्हॉफ और उनकी टीम ने प्रतिनिधिमंडल को ट्रक के उत्पादन और जर्मन मॉडल से प्रेरित कंपनी के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।

डेमलर के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डीआईसीवी भारत बाजार में 2012 से सक्रिय है और इसने भारतबेंज ब्रांड के तहत भारतीय ग्राहकों के लिए 60,000 से अधिक वाहन तैयार किए हैं।

इस बीच, जर्मनी के प्रथम महिला एल्के बुएडेंबेंडर ने यहां एक गैर-सरकारी संगठन का दौरा किया। यह संगठन बाल दुर्व्यवहार व श्रम और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करता है।

जर्मन राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को चेन्नई अवाईअड्डे पर कलाकारों के एक समूह ने भारतनाट्यम पेश कर उनका स्वागत किया।

स्टीनमीयर यहां से पास ही स्थित पत्थर की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध ममल्लापुरम भी जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close