राष्ट्रीय

अतुल्य गौतम बुद्ध नगर समारोह 27 अप्रैल को

नोएडा, 24 मार्च (आईएएनएस)| नोएडा के कुछ सामाजिक संगठनों ने मिलकर नोएडा के गौरवशाली इतिहास पर ध्यान आकृष्ट कराने और गौतम बुद्ध नगर को न केवल एक स्मार्ट सिटी बल्कि एक मॉडल सिटी बनाने के धेय के साथ अतुल्य गौतम बुद्ध नगर समारोह 27 अप्रैल को आयोजित करने की बात कही है। इस समारोह के संयोजक, उद्यमी एवं एडवोकेट अजय कुमार गुप्ता ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गौतम बुद्ध नगर के सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस सामूहिक प्रयास से गौतम बुद्ध नगर को न केवल एक स्मार्ट सिटी बल्कि एक मॉडल सिटी बनाने की कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर 27 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में एक सम्मेलन अतुल्य-गौतम बुद्ध नगर-द प्राइड ऑफ इंडिया का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध जिले का गठन साल 1997 में हुआ और इसका समृद्ध इतिहास है। यह आईएसओ 16001 के साथ सर्टिफाइड पहला जिला है। जिले के नागरिकों ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में भी अपना योगदान दिया था। जाने-माने क्रान्तिकारी रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ मैनपुरी षड्यन्त्र के बाद कुछ समय तक भूमिगत रहे, भगत सिंह ने भी नालगढ़ गांव में छिपकर कई बम परीक्षण किए, इन्हीं क्रान्तिकारियों के योगदान ने इस जिले को भारत के इतिहास के सुनहरे पन्नों में शामिल किया।

समारोह के सह-संयोजक अनुभव साहनी ने कहा, आज हम उत्तरप्रदेश राज्य में जो भी विकास कार्य देख रहे हैं, उसमें गौतम बुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान है। अतुल्य-गौतम बुद्ध नगर- प्राइड ऑफ इंडिया राज्य के नागरिकों को विकास की इसी गति को बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

समारोह के दौरान 3-4 सेमिनार होंगी, जिनमें स्वास्थ्य, साक्षरता, पर्यावरण और इन्फ्रास्ट्रक्च र जगत के जाने माने प्रवक्ता हिस्सा लेंगे और बड़ी संख्या में लोगों को आगे बढ़कर इस शहर एवं देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।

सम्मेलन का आयोजन दिल्ली-एनसीआर के अग्रणी रेंटल सोल्यूशन स्टार्टअप सेफ होम्स द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयोजन से जुड़े सामाजिक संगठनों में रोटरी, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012, भारत विकास परिषद, गौतम बुद्ध नगर, सरकारीटेल डॉट कॉम, इनर व्हील क्लब ऑफ नोएडा सेंटर, अमास एसोसिएशन फॉर एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर और वैश्य एक्सप्रेस शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close