Uncategorized

कनिष्क गोल्ड बैंक घोटाले में ईडी की जांच शुरू

चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के 824.15 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच शुरू कर दी और कंपनी के कर्मियों के घरों, कार्यालयों की जांचें जारी हैं। ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, हमने कनिष्क गोल्ड मामले में जांच शुरू कर दी है।

कंपनी के कर्मियों के घरों, कार्यालयों पर जांच शुरू कर दी है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने स्थानीय कनिष्क गोल्ड पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुआई वाले 14 बैंकों के संघों को ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

कंपनी ने संघ से 824.15 करोड़ रुपये का ऋण लिया था तथा बाद में ऋण खाता खराब स्थिति में पहुंच गया।

ऋण देने वालों में एसबीआई ने सर्वाधिक 240 करोड़ रुपये का ऋण, इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक 128 करोड़ रुपये का ऋण, बैंक ऑफ इंडिया 46 करोड़ रुपये, आईडीबीआई 49 करोड़ रुपये, सिंडीकेट बैंक 54 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक 53 करोड़ रुपये, यूको बैंक 45 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक 22 करोड़ रुपये, कार्पोरेशन बैंक 23 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ोदा 32 करोड़ रुपये, तमिलनाडु र्मक टाइल बैंक 27 करोड़ रुपये, एचडीएफसी 27 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई 27 करोड़ रुपये और आंध्रा बैंक 32 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।

सीबीआई ने गुरुवार को बेंगलुरू में कंपनी के निदेशकों भूपेश कुमार जैन और नीता जैन से पूछताछ की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close