कर्नाटक : जद (एस) का राज्यसभा चुनावों में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप
बेंगलुरू, 23 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक राज्य सभा चुनावों में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) ने शुक्रवार को कहा कि दो कांग्रेस विधायकों को शुरू में क्रॉस वोटिंग के बाद दूसरी बार वोट की अनुमति दी गई।
जद (एस) के राज्य अध्यक्ष एच.डी.कुमारस्वामी ने मीडिया से कहा, निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी (कांग्रेस) के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस के दो वरिष्ठ विधायक-कागोदु थिम्मप्पा व बाबूराव चिचंसुर – ने क्रॉस वोटिंग की और निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें फिर से नामित उम्मीदवार को मतदान करने के लिए मतपत्र दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘अवैध’ वोटिंग की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने उपचुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी।
राज्य से ऊपरी सदन के लिए पांच उम्मीदवार हैं। इसमें तीन कांग्रेस के व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व जद (एस) से एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं।
कांग्रेस के उम्मीदवारों में एल हनुमंथैयाह, जी.सी.चंद्रशेखर व सैयद नसीर हुसैन व भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर हैं। राजीव चंद्रशेखर दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास कर रहे हैं। अपने पहले कार्यकाल में वह स्वतंत्र सदस्य थे, उनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जद (एस) ने बी.एम. फारूक को उम्मीदवार बनाया है।