राष्ट्रीय

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में नोटिस दिया।

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नोटिस को पेश करते हुए कहा, सदन मंत्रिपरिषद में विश्वास व्यक्त नहीं करती है।

इससे पहले, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाइएसआर कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार के विरुद्ध विभिन्न मांगों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पेश किया था।

तेदेपा की ओर से थोटा नरसिम्हम और वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

एआईएडीएमके और टीआरएस ने क्रमश: कावेरी प्रबंधन बोर्ड और तेलंगाना में आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही में लगातार व्यवधान उत्पन्न किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close