शमी को बीसीसीआई ने किया बरी, अब आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ
दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने ट्वीट कर शमी का टीम में स्वागत किया और कहा कि”इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने शमी को क्लीन चिट दे दी है और अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे।”
आरोपों से बरी होने के बाद पहली बार शमी बोले. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शमी ने कहा, “मुझे पूरा यकीन था कि मुझे बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलेगा। मुझे बीसीसीआई के जांच प्रक्रिया पर पूरा विश्वास था। पिछले 10-15 दिनों से जिस तरह के आरोप मुझ पर लगाए गए थे, उससे मैं पूरी तरह से टूट चुका था।
हालांकि, मुझे इस बात की पूरी उम्मीद थी कि जैसे ही जांच प्रक्रिया खत्म होगी, सच सभी के सामने आ जाएगी, मैदान पर वापसी से बेहद खुश हूं। पिछले साल चोट की वजह से मैं दिल्ली के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाया, लेकिन इस साल मैं सभी मैच खेलना चाहूंगा। अब मैं अपने गुस्से को गेंदबाजी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर ही सकारात्मक रूप से निकाल सकता हूं। बीसीसीआई के इस फैसले ने मेरे अंदर एक नए जोश को भरने का काम किया है और मेरे लिए यह एक जीत के समान है”।
बीसीसीई ने हसीं जहां द्वारा लगाये गये मैच फिक्सिंग के आरोपों में शमी को निर्दोष पाया। इसके बाद शमी को ग्रेड-बी के तहत केन्द्रीय अनुबंधन में शामिल करने को कहा।