क्यों मांगी कनाडा के पीएम ने माफ़ी ?
एजेंसी/ ओटावा : महिला सांसद को कोहनी लगने पर कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन टूडो द्वारा माफ़ी मांगने का मामला सामने आया है. हुआ यूँ कि हाउस आफ कामन के चेम्बर में पीएम टूडो ने विपक्ष की महिला सदस्य को कोहनी मार दी. इसके बाद पार्लियामेंट में हंगामा मच गया. आखिर पीएम को पार्लियामेंट और फेस बुक पर माफ़ी मांगनी पड़ी.
फुटेज में पीएम टूडो सांसदों के पास जाते दिख रहे हैं. उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के गोर्ड ब्राउन को खींचकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, ताकि प्रोंसिजरल वोटिंग शुरू हो सके. इसी दौरान उनकी कोहनी नई डेमोक्रेट एमपी रूथ एलन ब्रोंसेउ की छाती पर लग गई.
इस पर लीडर टॉम म्युकेयर ने गुस्सा जाहिर कर कहा कि एक व्यक्ति किसी महिला को कोहनी कैसे मार सकता है. काफी हंगामे के बाद आखिर पीएम टूडो को माफ़ी मांगी पड़ी. उधर पीड़ित सांसद रूथ एलन ने कहा कि वे पल मेरे लिए बहुत भारी थे. इसलिए मैं चैम्बर से निकल के लाबी में आ गई. इस कारण मैं अपना वोट भी नहीं दे पाई.