आईओए को उम्मीद राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले सकेंगे जम्पर
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को उम्मीद है कि लंबी कूद खिलाड़ी एस. श्रीशंकर और ऊंची कूद खिलाड़ी सिद्धार्थ यादव अगले महीने की चार तारीख से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले सकेंगे।
दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों के नाम गोल्ड कोस्ट में होने वाले खेलों की आयोजक समिति को भेजी गई सूची में शामिल नहीं थे।
आईओए के सचिव राजीव मेहता के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों ने आठ मार्च को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इससे एक दिन पहले ही गोल्ड कोस्ट के आयोजकों को सूची भेज दी गई थी।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा आयोजित किया गया फेडरेशन कप पांच से आठ मार्च तक चला था जबकि संभावित सूची दिसंबर-2017 को भेजी जा चुकी थी।
मेहता ने कहा, हम इस मामले को लेकर गोल्ड कोस्ट की आयोजक समिति से बात कर रहे हैं। हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इन दो खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।
मेहता ने बताया कि कागजी कार्यवाही को निपटाने के लिए दूसरे देशों में फरवरी की शुरुआत में ट्रायल्स आयोजित कर दी गई थी।
श्रीशंकर ने 7.99 मीटर की दूरी मापी थी जो एएफआई के नियमों से सिर्फ एक सेंटीमीटर कम थी, लेकिन उन्हें टीम में चुना गया था जबकि सिद्धार्थ ने 2.25 मीटर की दूरी मापी थी।