जीवनशैली

पॉलिटेक्निक छात्राओं ने बनाए बिना सिले कपड़े

नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)| दक्षिण दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर वीमेन की डिजाइनर छात्राएं एक दिलचस्प बनावट और डिजाइन को प्रदर्शित करने जा रही हैं, जिसमें ‘अनस्टिचड क्लोथ्स’ यानी ‘बिना सिले कपड़ो’ का प्रयोग किया जएगा।

छात्राएं 23 मार्च को होने वाले कॉलेज के वार्षिक आयोजन में इस अनूठी थीम ‘बिना सुई धागा’ के विचार को प्रदर्शित करेंगी।

इन बिना सिले कपड़ों को काफी तकनीकियों से डिजाइन किया गया है जैसे मैटिंग, ब्रेडिंग, ट्विलिंग आदि साथ ही इन्हें छात्राओं द्वारा डिजाइन भी किया गया है। इस तरह के तरीके से कपड़ों को आकर्षक डिजाइन प्रदान कर एक नई प्रवृत्ति को जन्म दिया है।

इस वार्षिक आयोजन में शेरोन लोवेन, सोनिया जेटली, वेंडी मेहरा, रश्मी सचदेव, रमोला बच्चन, अनु सिक्का, मिथुन सेन, समित दास, अलका रघुवंशी, नूपुर कुंडू, सुदीप रॉय, उमा नायर और अरुणा भौमिक जैसी मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close